खबर है पंजाब के जिला फिरोजपुर थाना Makhu के गांव पीर मोहम्मद की जहां पर एक ऐसा विवाह देखने को मिला जो पंजाब के हर विवाह से अलग ही किस्म का था विवाह था मनराजदीप कौर( सुपुत्री मनमोहन सिंह पीर मोहम्मद) और अरविंदर सिंह(पुत्र जोगा सिंह अमृतसर का ) यह विवाह हर धूम-धड़ाके से परे गुरु मर्यादा के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में किया गया ऐसा कभी देखने को नहीं मिला कि किसी भी शादी में धूम-धड़ाके की जगह पर गुरु साहिब के सिंघो की तरफ से गतका खेला गया हो आनंद कारज भी दरबार साहिब अमृतसर के सिंह साहिबान ज्ञानी मान सिंह जी की तरफ से करवाया गया , आनंद कारज के उपरांत निरंतर कीर्तन चलता रहा शगुन में भी गुरु साहिबान के सिखों को दिए गए पांच ककार कै थाल आपस में एक दूसरे को देखकर सभी रस्मों को पूरा किया गया परिवार के सभी सदस्यों ने खाना भी पंगत में बैठकर खाया जो कभी भी किसी शादी में देखने को नहीं मिला यह विवाह हमें सीख दिलाता है कि किसी भी शादी को बहुत ही साधारण तरीके से गुरु मर्यादा के अनुसार किया जा सकता है
देखे फिरोजपुर से हरविंदर सिंह मौजी की यह रिपोर्ट 151157237