यूपी के पीलीभीत जिला थाना बरखेड़ा। क्षेत्र मुड़िया हुलास गांव में किसी ने रात में एक गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर वहां पूजा पाठ की। सुबह खेतों पर कुछ लोगों ने ताजा गड्ढा देखा, तो उनमें हड़कंप मचा गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गड्ढे को की मिट्टी हटवाई तो उसके अंदर फूल मिले। इसके अलावा धूप बत्ती आदि भी मिली। लोगों का कहना था कि किसी ने तंत्र विद्या को लेकर यह सब किया है।
जगीपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य माखनलाल ने बताया कि उनके चाचा जवाहर लाल का पतरासा कुंवरपुर से मुड़िया हुलास को जाने वाले मार्ग पर एक निजी स्कूल से थोड़ा आगे खेत है। जवाहरलाल ने पिछले दिनों गेहूं की बुवाई की थी। मंगलवार को जवाहरलाल खेत देखने गए थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनके खेत में एक गड्ढा खोदकर पाट दिया गया है। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई नन्हे लाल के खेत में गन्ने की फसल में देखा जहां गन्ने के अंदर मिठाई रखी हुई थी उसके पास में ही फूल भी रखे हुए थे। जली हुई धूपबत्ती पास में ही थी। इसके बाद जवाहरलाल ने किसी अनहोनी की आशंका होने पर खेत से वापस अपने गांव में लोगों को बताया। इसके बाद माखनलाल के साथ करीब एक दर्जन लोग मौके पर पहुंचे।
पीआरवी 112 को कॉल की गई। पीआरवी की पुलिस मौके पर पहुंची और उसने खेत में उसी जगह को फिर खुदवाया। बीडीसी सदस्य ने बताया कि गड्ढे में फूल निकले। ग्रामीणों को आशंका थी कि तंत्र मंत्र के बाद किसी की बलि देकर तो गड्ढे में नहीं पाटा गया। मगर गड्ढे में ऐसा कुछ नहीं निकला। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस की। मामला दिनभर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। देंखे बरखेड़ा से संवाददाता रविशंकर 151124681
