फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
जिला गोंडा के थाना खरगूपुर से
जयप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
जिला गोंडा के थाना खरगूपुर अंतर्गत गोकरननाथ शिवाला चौराहे पर हो रहे रामलीला का आज आखिरी दिन रावण दहन के साथ संपन्न हुआ बताते चलें कि गोकरननाथ शिवाला चौराहे पर विगत 25 वर्षों से चला आ रहा भव्य रामलीला उत्सव का कार्यक्रम होता है जिसमें की मथुरा बिंद्राबन के नामी कलाकारों के द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें आज रामलीला के आखिरी दिन लक्ष्मण शक्ति से लेकर के मेघनाथ वध और कुंभकरण वध तथा अहिरावण वध और फिर बाद में लंका नरेश महापंडित रावण वध की लीला दिखाई गई उसके बाद में तत्पश्चात रावण दहन का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ आज रामलीला के आखिरी दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण तथा क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और आगे रामलीला कमेटी गोकरननाथ शिवाला के अध्यक्ष श्री रामदेव मिश्रा जी ने बताया कि रामलीला को संपन्न कराने में जो भी सरकार के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे उसी गाइडलाइन का पालन करते हुए रामलीला कराई गई और हर साल की तरह इस साल भी हम लोगों के प्रयास से रामलीला सही और शुचारू ढंग से कराई गई और उन्होंने बताया कि थाना खरगूपुर के पुलिस अधिकारी के द्वारा प्रत्येक दिन सुचारू रूप से व्यवस्था कराई गई और आज रामलीला के आखिरी दिन खरगूपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी महोदय के साथ में उनके टीम के द्वारा रामलीला स्थल पर पहुंचकर वहां पर सुचारू ढंग से रामलीला संपन्न कराया गया वहां पर उपस्थित रामलीला कमेटी के कार्यकर्ता जिसमें की मुख्य रूप से रामदेव मिश्रा जी ग्राम - पंचुरुखी तथा नाम बाबू मिश्रा जी गोकरननाथ शिवाला अरविंद कुमार मिश्रा जी इन लोगों ने अपने अथक प्रयास से रामलीला को संपन्न कराया गया