कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र के प्रतिएक थाने पर आज भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारी द्वारा घेराव किया गया जिसमें थाना सिकंन्दरपुर वैश्य पर पंडित ललित कुमार मिश्रा,राजेन्द्र सिंह,चंदन पांडे,गंगादीन शाहू, दुर्गेश यादव,मुकेश यादव,व संगठन के लोगों द्वारा घेराव किया जायेगा और पटियाली कोतवाली पर पटियाली तहसील अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा,भूरे प्रधान,राहुल प्रधान, सुमित शर्मा,अनुप ठाकुर,गोरव मिश्रा आदि लोगों ने नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप को पटियाली कोतवाली में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन पटियाली कोतवाली के माध्यम द्वारा सौंपा जिससे लखीमपुर-खीरी घटना में दोषी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को अभी तक मंत्री के पद से इस्तीफा नही लिखते जाने और मृतक किसानों को सरकार द्वारा 50 लाख रूपए की घोषणा के बाद भी मदद नहीं कि जाने के सम्बन्ध में वह MSP खरीद एवं मूल्य पर वाध्यकारी कानून बनाया जाये और तीनों कृषि कानून वापस किया पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा l कासगंज संवाददाता संजय सिंह 151110069,