शाहजहांपुर। ब्रिटिश एकेडमी में ओपन माइक कार्यक्रम लफ्जों का कारवां का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के युवाओं ने कार्यक्रम प्रतिभाग कर हुनर दिखाया। प्रतिभागियां ने कविताओं, शायरी, गजल और गायकी से समा बांधा। कार्यक्रम के अतिथि शिक्षक फैसल रियाज ने युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों का होना जरूरी है।कार्टूनिस्ट सैफ असलम खां ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने लाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। एकेडमी के डायरेक्टर मनोज मिश्रा, अध्यापक सुमित मिश्रा, रागिनी श्रीवास्तव व विकास भारती ने विचार रखे। इस मौके पर आयोजक अमरजीत सिंह, प्रिया मिश्रा, उत्पल सिंघानिया, सोनल कनौजिया, हर्ष दीक्षित, प्रदीप वर्मा, मोइन, दानिश, अधिराज, अनजंय, हर्षित, विशाल आदि मौजूद रहे।
