यूपी के आगरा जिले में थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत घर की छत पर रखे उपलों को उठाने गई 28 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डसा इलाज जारी महिला को जहरीले सर्प के काटने के बाद परिजनों में मचा हड़कंप, बेहोशी की हालत में बायगीर कर रहे महिला का इलाज ।छत पर रखे गोबर के उपलों को उठाने गई थी महिला, उसी दौरान हाथ में सर्प ने डंसा ।तंत्र मंत्र के साथ थाल ढोलक बजाकर महिला का बायगीर कर रहे इलाज,जुटी ग्रामीणों की भीड़
