इंदौर. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को फायरिंग की घटना के विरोध में शनिवार को इंदौर हाई कोर्ट और जिला कोर्ट में वकील कार्य से विरत रहेंगे। वकीलों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने की मांग को लेकर विरोध स्वरूप यह निर्णय लिया है। हाई कोर्ट और जिला कोर्ट बार एसोसिएशन की तदर्थ समितियों ने शुक्रवार को आपात बैठक में हड़ताल करने का फैसला लिया है। हाई कोर्ट बार समिति के सह संयोजक अमरसिंह राठौर ने बताया, दिल्ली की घटना पूरी वकील बिरादरी के लिए चिंता का विषय है। कोर्ट में मप्र सहित प्रदेश की सभी कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने की मांग की गई है। जिला कोर्ट बार की तदर्थ समिति ने भी विरोध में हड़ताल का निर्णय लिया है। समिति के संयोजक कमल गुप्ता ने कहा, दिल्ली की घटना के विरोध में जिला कोर्ट में सभी वकीलों से कार्य से विरत रहने की अपील की है। जिला कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बेहद जरूरत है। मुख्य दरवाजे पर पुलिस चौकी तो है, लेकिन आने-जाने वाले की जांच नहीं होती है। कई अपराधी किस्म के लोग अपने साथियों के मामलों में सुनवाई के चलते कोर्ट परिसर में घूमते रहते हैं। हम पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने की मांग करते हैं। शनिवार को संभागायुक्त के समक्ष इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
