एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
नहीं बना गरीब का आज तक आसयाना
Link
- 151030950 - SURENDRA SINGH
0
0
11 Jun 2021 20:47 PM
यूपी के जनपद सम्भल के थाना गुन्नौर के गाँव घोसली राजा का जागन सिंह एक गरीब और बेसहारा वयक्ति है। जागन ने मीडिया को बताया कि उसने अपने आवास के लिये कहाँ - कहाँ प्रयास नही किया। पुर्व प्रधान से मन्नते की। हाथ पैर जोड़े, विकास खण्ड जुनवई जाकर अधिकारियों के पैर छुए। मगर आज तक बेचारे जागन के पास रहने के लिये मकान नहीं है। अब बेचारा जागन पुराना घिसा पीटा एक सरकारी बरात घर के एक छोटे से कमरे में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है। देखे गुन्नौर से सुरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-