एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
प्रधान के कहने पर भी नहीं वितरण कर रहे हैं राशन कोटेदार
- 151139609 - KAUSHAL KISHOR SHUKLA
0
0
11 Jun 2021 17:44 PM
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता गोंडा से कौशल किशोर शुक्ला की रिपोर्ट 151139609
जनपद गोंडा कटरा बाजार ब्लाक सिसई योगा मौजे में प्रधान के कहने के बावजूद भी कोटेदार राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन वितरण नहीं कर रहे हैं हर यूनिट पर एक से किलो डेढ़ किलो राशन कम ही कार्ड धारकों को दिया जा रहा है जबकि ग्राम सभा प्रधान जी ने कई बार कोटेदार को चेतावनी भी दी उसके बावजूद भी शासन और प्रशासन से बेखौफ होकर कोटेदार राशन वितरण में कटौती और घंटोली करते हैं तथा कोविड-19 के नियमों का पालन भी नहीं करते और बिना मार्क्स के ही राशन वितरण करते हैं एक तो राशन कम देते हैं ऊपर से जनता की जान को जोखिम में डालते है ग्राम वासियों का कहना है कि संबंधित अधिकारी इस मामले की जांच कर विधित कार्रवाई करें और कोटेदार बहुत ही मनमानी कर रहे हैं इस पर सरकार जल्द से जल्द कार्यवाही कर राशन कार्ड धारकों को इंसाफ दिलाए इधर जहां सरकार कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राशन कार्ड धारकों को फ्री में राशन देने को तैयार है और उधर कोटेदार अपनी मनमानी कर के राशन कम वितरण करने के साथ-साथ हड़ताली कर रहे हैं इससे समस्त जनता बहुत परेशान है अगर ऐसा ही रहा तो 1 दिन गरीबों को भूखे ही अपनी जान गवानी पड़ेगी