EPaper SignIn

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया
  • 151127410 - BABLU SINGH 0



फास्ट न्यूज इंडिया थाना संवाददाता खैरथल से बबलू मेहता की रिपोर्ट 151127410 राजस्थान के अलवर जिले से *किशनगढ़बास। देश में बढ़ते गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीपी सुमन की अध्यक्षता व विधायक दीपचन्द खैरिया की मौजूदगी में कस्बे के तिजारा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया व इसके पश्चात रैली निकाली। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शुक्रवार को विधायक दीपचन्द खैरिया के नेतृत्व में कस्बे के तिजारा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया । इस मौके पर विधायक खैरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही गैस, डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी जनता के लिए घातक सिद्ध हो रही है। ईंधन की कीमतों में यह ऐतिहासिक और निरंतर वृद्धि ऐसे समय में हो रही है, जब देश की जनता कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव से जूझ रही है देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर का आंकड़ा भी पार कर चुकी है । जिसके कारण लगभग सभी घरेलू वस्तुओं और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है । जिससे आमजन के जनजीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इस मौके पर किसान नेता शेर सिंह चौधरी , एडवोकेट जगन सिंह गुर्जर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरुभाई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीपी सुमन, पूर्व सरपँच भोलाराम, समाजसेवी दौलत भारती, खैरतल नगर पालिका पार्षद जाजन मुलानी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके पश्चात विधायक के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश यादव पार्षद, विक्की चौधरी, पार्षद सुनील सांवरिया, पार्षद नितिन यादव, सरपंच संजीव कुमार, सरपंच जैकम खान, सरपंच अशोक कुमार, जेपी गुर्जर, त्रिभुवन शर्मा, अभय यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात