एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिर से कोरोना पॉजिटिव, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती
- 151109037 - PRADEEP KUMAR
0
0
11 Jun 2021 14:00 PM
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कोरोना से उबरने के कुछ महीनों बाद ही फिर से पॉजिटिव हो गए हैं. इससे पहले 12 मार्च को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे.कोरोना संक्रमित होने के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से उबरने के बाद 30 अप्रैल को शिमला लौटने के दौरान एक बार फिर उनकी तबियत बिगड़ गई थी. जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वीरभद्र सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी.वहीं, अब एक बार फिर से पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि चिकित्सकों के अनुसार पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर है. वीरभद्र सिंह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं. आईजीएमसी के सीनियर एमएस डॉ. जनकराज और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने पुष्टि की है, चिरगांव से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट 151109037