एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
नशे के कारन सड़क के बीच गिरा मोटरसाइकिल सवार
- 151128798 - TIRTH SINGH
0
0
08 May 2021 00:07 AM
पंजाब के फरीदकोट जिले के जैतो थाना छेत्र अंतर्गत समाज सेवा संस्था नोजवान वैलफेयर सोसायटी के एमरजैंसी फोन पर सूचना मिली है। जैतो में दबडीखाना रोड़ पर सड़क के बीच मोटरसाइकिल सवार गिरा पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही चेयरमैन नवनीत गोयल, अशोक मित्तल, एम्बुलेंस पायलट मीत सिंह मीता,मंनू गोयल, प्रधान हैप्पी गोयल घटना स्थान पर पहुंचे और जख्मी व्यक्ति को जैतो के सरकारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डाकटर ने जख्मी व्यक्ति को फरीदकोट मैडीकल कालेज में रैफर कर दिया , जख्मी व्यक्ति ने नशा बहुत ज्यादा किया हुआ था और उसकी अभी तक कोई भी सनाखत नहीं हो पाई।उस के पास कोई भी आईंडी नहीं थी। जख्मी पास पांच सो रूपए थे।जैतो से विजय मेहता की रिपोर्ट 151128798