एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
टीकाकरण उत्सव में 2073, 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को लगा टीका ll
- 151110069 - SANJAY SINGH
0
0
13 Apr 2021 21:23 PM
यूपी के जनपद कासगंज के शहर कासगंज में आज कोरोना से बचाव के टीकाकरण का चौथा चरण शुरू हो गया। जनपद के 36 कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में चौथे चरण के टीकाकरण शुरू हो गया है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अब तक जनपद में कोविड-19 टीकाकरण 36 केंद्रों पर किया जा रहा था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने लिए कोरोना का टीकाकरण कराना जरूरी है। इसलिए सभी 45 वर्ष से अधिक के लोग अपना टीकाकरण अवश्य कराएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.अंजुश सिंह ने बताया कि जनपद में टीकाकरण उत्सव के दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने बताया आज कोरोना टीकाकरण के लिए 36 केंद्र बनाए गए है। जिसमें 45 वर्ष के लोगों का 7900 लक्ष्य रखा गया है। लोगों का 2073 टीकाकरण हुआ। कोरोना टीका की 408 दूसरी डोज़ लगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर के अधीक्षक डॉ आकाश सिंह ने बताया कि अशोकनगर में मंगलवार को कुल 190 लोगों के कोरोना टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अब फिर से बढ़ने लगा है। इसकी रोकथाम के लिए मास्क पहनना, हाथों को साबुन व पानी से बार-बार धोना, भीड़—भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए, इसके साथ ही टीकाकरण कराना भी जरूरी है। इसलिए जल्द से जल्द अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर टीका लगवाने आए 71 वर्षीय बलवीर सिंह ने बताया कि मैंने आज कोरोना टीके की दूसरी डोज लगवाई है। पहली डोज़ मे भी मुझे कोई परेशानी नहीं हुई थी। आज में सेकंड डोज लगवाने आया हूँ । सभी लोगों को अपने टीकाकरण कराना चाहिए।
पटियाली केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाने आए 58 वर्षीय सत्यवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित होने के लिए टीके की पहली डोज लगवा ली है। इसके बाद भी वे मास्क पहनते है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाने आई 68 वर्षीय माया देवी ने अपने कोरोना टीके की पहली डोज लगवाने के बाद कहा कि टीका लगने के बाद भी कोरोना से बचाव का पालन करूंगी। मास्क पहनूँगी साफ सफाई का ख्याल रखूंगी।
54 वर्षीय राम अवतार ने बताया कि वे पहले से ही अपने कोरोना टीकाकरण कराना चाहते थे। लेकिन आज मौका मिला है तो मैंने अपना टीकाकरण करा लिया है। सभी को लोगों को अपना टीकाकरण कराना चाहिए। टीकाकरण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह, यूनिसेफ बीएमसी लईक अहमद, बीसीपीएम हरजीत सिंह मौजूद रहे। कासगंज से संजय सिंह की रिपोर्ट 151110069