EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

बैसाखी पर्व पर एन सी सी केडेट्स ने लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि
Link
  • 151113014 - CHARANJIT SINGH 0 0
    13 Apr 2021 20:20 PM



पंजाब के मोगा के,, प्रसिद्ध गांव ढुडीके में वैशाखी के अवसर पर नेशनल कैडेट कोर गर्ल्स बटालियन 5 के द्वारा लाला लाजपत राय की प्रतिमा की संभाल की गई, और लाला लाजपत राय को श्रद्धा सुमन भेंट किए गए | गौरतलब है कि लाला लाजपत राय जो कि पंजाब केसरी के नाम से भी प्रसिद्ध है,भारत की आजादी के महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं | लाला लाजपत राय का जन्म मोगा के गांव ढुडीके में हुआ | आज वैशाखी के पर्व पर राष्ट्रीय क्रेडिट कोर गर्ल्स 5 की बटालियन द्वारा कर्नल सोहेल कुमार की अध्यक्षता में लाला जी के पैतृक गांव ढुडीके में पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पण किए गए, इस अवसर पर कई गणमान्य एवं गांव के निवासी भी शामिल हुए | इस समय लाला लाजपत राय सोसायटी के रंजीत सिंह धन्ना ने सभी लोगों का तहि दिल से शुक्रिया अदा किया देखे मोगा से चरणजीत सिंह व देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट |


Subscriber

188072

No. of Visitors

FastMail