EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जन कल्याण सेवा समिति ने बच्चों को दिए खेलकूद के सामान
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0 0
    05 Mar 2021 22:19 PM



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जनपद कासगंज...... संजय सिंह........ कासगंज। आज श्री भागीरथी जन कल्याण सेवा समिति तथा कर्तव्य जन कल्याण समिति कासगंज के संयुक्त तत्वावधान द्वारा दुनियाभर में हो रहे लीग टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम अवसर बनता जा रहा है। पहले अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय तथा अन्य बड़े खेल आयोजनों के लिए टीम का हिस्सा बनने के लिए युवा खिलाड़ियों को कम अवसर मिल पाते थे। इसलिए वे खुद को बेहतर साबित नहीं कर पाते थे। लेकिन जिला स्तर पर जैसे खेल आयोजनों में न केवल खासी कमाई हो जा रही है, बल्कि खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने और अनुभव लेने का एक प्लेटफार्म भी उपलब्ध करा रहा है। स्कूल का होम वर्क, आधुनिक जीवन शैली और स्मार्ट फोन पर बीत रहे बचपन में खेल कहीं गुम सा हो गया था, लेकिन शायद इसे फिर से पटरी पर ला सकता है। आज के दौर में खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक नहीं सीमित रहा अब इसमें सुनहरे करियर नजर आ रहे हैं। इसमें श्री भागीरथी जन कल्याण सेवा समिति के सचिव शिवम मिश्रा तथा कर्तव्य जन कल्याण सेवा समिति की सचिव कु०सोनम ने दददा पब्लिक स्कूल कासगंज के बच्चो को वॉलीबाल, फुटबॉल,बैडमिंटन और नेट आदि सामान बच्चों को वितरित किया। *शिक्षा और सेहत के लिए जागरूक कर रही है समिति* श्री भागीरथी जन कल्याण समिति कासगंज तथा कर्तव्य जन कल्याण सेवा समिति कासगंज का गठन समाज में शिक्षा, जन सुविधाओं और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है। समिति अपने उद्देश्यों को लेकर लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है। समिति लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, साफ-सफाई के अलावा पुलिस और निगम प्रशासन के सहयोग से समाजसेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रही है। खेलों में बच्चों की रुचि बढ़ाने से प्रतिभाओं में इजाफा - समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसी उद्देश्य को लेकर समिति ने समाज के बच्चों को एक मंच देने का काम किया है। समय-समय पर होने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में क्षेत्रीय बच्चों की टीम बनाकर प्रतियोगिता में उतारा जाता है। इसमें उमाशंकर मिश्रा, माया देवी, हृदेश कुमार, ऊषा राजपूत, विकास राजपूत, विजय राजपूत, चन्द्रपाल कश्यप वही विद्यालय के प्रबंधक डॉ० मनोज शर्मा तथा प्रधानाचार्य श्री मती कामिनी आदि मौजूद रहे।


Subscriber

187558

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश