एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
टाटा मोटर्स ने अपनी सफारी एसयूवी गाड़ी की लॉन्चिंग ll
- 151110069 - SANJAY SINGH
0
0
05 Mar 2021 22:11 PM
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया जनपद कासगंज.......
संजय सिंह......
कासगंज l टाटा मोटर्स ने अपनी सफारी एसयूवी गाड़ी की लॉन्चिंग टाटा मोटर्स के प्रभुपार्क शोरूम कासगंज पर की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी द्वारा टाटा की सफारी एसयूवी गाड़ी की लॉन्चिंग फीता काटकर की। इस मौके पर टाटा मोटर्स के मैनेजर संजीव सक्सेना ने नई लॉन्चिंग सफारी एसयूवी गाड़ी की फीचर्स,विशेषताए, एवरेज, अत्याधुनिक सिस्टम के बारे में लोगों को बताया।मोजूद लोगों ने इस गाड़ी की विशेषताए सुनकर काफी प्रशंसा की। इस मौके पर वरुण चौहान, रविंद्र ब्रह्मचारी,केके सक्सेना,राजेन्द्र माहेश्वरी,एके गौतम, प्रदीप चौहान, कुलदीप प्रतिहार, राकेश कुमार, विष्णु पुंडीर,दीपक चौहान, भूप सिंह बघेल,मौजूद रहे l