एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
कलश यात्रा के उपरांत श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन
- 151149961 - HARIOM
0
0
05 Mar 2021 17:30 PM
कलश यात्रा के उपरांत श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन
उघैती :- थाना क्षेत्र के ग्राम दम्मी नगर में श्रीमद्भागवत कथा को चलते चलते आज नवम दिन पूर्ण हुआ कथा के साथ साथ आज भगबान की शोभायात्रा निकाली। जिसमे समस्त ग्राम वाशी व क्षेत्र वाशियों की माताओं बहनों ने कलश उठाकर भगवान की कलश यात्रा में भाग लिया। आचार्य जी ने समस्त कलशों का पूजन कर वेद मन्त्रो के साथ कलश यात्रा प्रारम्भ की सर्वप्रथम मंदिर पर प्रभु की कलश यात्रा ने भगवान की परिक्रमा कर गांव की परिक्रमा की बैंड बाजों शंखनाद की ध्वनि के साथ प्रभु की कलश यात्रा गांव में भ्रमण किया । इसी के साथ ही पंच दिवसीय प्रभु का यज्ञ प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर आश्रम महंत त्यागी जी महाराज महावीर सिंह फौजी कथावाचक रघुवीर दास जी अनेक सिंह कृपाल सिंह खड़कसिंह चौधरी अरविंद व समस्त ग्रामवासी व क्षेत्र वाशी मौजूद रहे