EPaper SignIn

जहां सत्य होता है वहीं भगवान का जन्म होता हैःसीमा साध्वी
  • 151075042 - BHANU PRATAP SINGH 0



कृष्ण-सुदामा मिलन की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव वनबेहटा में शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवे दिन कथावाचक सीमा साध्वी ने सुदामा और श्रीकृष्ण मिलन की कथा को बड़े ही सुंदर ढंग से सुनाया। जिसे सुनकर यहां श्रोता भावविभोर हो उठे। उन्होने कहा कि सुदामा से परमात्मा ने मित्रता का धर्म निभाया। राजा के मित्र राजा होते हैं रंक नहीं, पर परमात्मा ने कहा कि मेरे भक्त जिसके पास प्रेम धन है वह निर्धन नहीं हो सकता। कृष्ण और सुदामा दो मित्र का मिलन ही नहीं जीव एवं ईश्वर तथा भक्त और भगवान का मिलन था। जिसे देखने वाले अचंभित रह गए थे। आज मनुष्य को ऐसा ही आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता आज कहां हैं। यही कारण है कि आज भी सच्ची मित्रता के लिए कृष्ण-सुदामा की मित्रता का उदाहरण दिया जाता है। द्वारपाल के मुख से पूछत दीनदयाल के धाम, बतावत आपन नाम सुदामा, सुनते ही द्वारिकाधीश नंगे पांव मित्र की अगवानी करने पहुंच गए। लोग समझ नहीं पाए कि आखिर सुदामा में क्या खासियत है कि भगवान खुद ही उनके स्वागत में दौड़ पड़े। श्रीकृष्ण ने स्वयं ¨​सिंहासन पर बैठाकर सुदामा के पांव पखारे। उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धा के बिना भक्ति नहीं होती तथा विशुद्ध हृदय में ही भागवत टिकती है। भगवान के चरित्रों का स्मरण, श्रवण करके उनके गुण, यश का कीर्तन, अर्चन, प्रणाम करना, अपने को भगवान का दास समझना, उनको सखा मानना तथा भगवान के चरणों में सर्वश्व समर्पण करके अपने अन्त:करण में प्रेमपूर्वक अनुसंधान करना ही भक्ति है। श्रीकृष्ण को सत्य के नाम से पुकारा गया। जहां सत्य हो वहीं भगवान का जन्म होता है। भगवान के गुणगान श्रवण करने से तृष्णा समाप्त हो जाती है। परमात्मा जिज्ञासा का विषय है, परीक्षा का नहीं। इस मौके पर लायक सिंह चौहान, रनवीर सिंह चौहान, अरुण सिंह, दिग्विजय सिंह, विजेंद्र सिंह, ओमेंद्र सिंह, राजीव सिंह, यादराम शाक्य, लल्ला ठाकुर, मोनू ठाकुर, सुम्बेरी सिंह, खेमपाल कश्यप, सुनील कुमार आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात