EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

अंकुर नर्सरी स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0 0
    27 Jan 2021 10:48 AM



पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर अंतर्गत खड़गपुर रेलनगरी में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस का अनुपालन किया गया।सेरव्वो द्वारा संचालित अंकुर नर्सरी स्कूल उच्च कोटि के मैनेजमेंट के लिए प्रसिद्ध है।यहाँ ढाई वर्ष के बच्चों का एडमिशन लिया है और पूर्ण रूप से अनुशासित किया जाता है।सेरव्वो प्रेसिडेंट प्रिया प्रधान ने कहा कि यह स्कूल नारी शशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण है।उन्होंने आगे कहा कि जब एक माँ अपने जिगर के टुकड़े को ढाई वर्ष की बाल्यावस्था में अपने से थोड़े समय के लिए भी अलग करती है तो उसकी परेशानी को एक माँ ही समझ सकती है।लेकिन इस स्कूल में इस बात का पूर्ण खयाल रखा जाता है कि बच्चे यहाँ घर सा माहौल महसूस करें।माँ भी निश्चिन्त रहे।इस स्कूल की प्राचार्या ने कहा कि अन्य स्कूलों की तुलना में यहाँ का फीस बेहद कम है और हर टीचर इस बातका ख्याल रखती है कि बच्चे यहाँ घरेलू माहौल महसूस करें।देखें पश्चिम बंगाल से दीपक शर्मा की रिपोर्ट(151018477)


Subscriber

187941

No. of Visitors

FastMail