EPaper SignIn

किसान बिल के विरोध में निकाली गयी ट्रैक्टर रैली
  • 151055592 - GIRIJA SHANKAR SINGH 0



यूपी के प्रयागराज जिला के विकासखंड शंकरगढ़ में किसान बिल के विरोध में सतपुरा, मौहरिया,जूही,कोहड़िया,धवैया,सुरबल साहनी,गन्ने,रूम,बांसी,हर्रो,वन बिहरिया,निबिहा,सीधटीकट ,तेलघना,कूड़ी, मैदा,चांदी सहित सैकड़ों गांवों के किसानों ने सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ नारीबारी से होकर गन्ने, डाँडो,पटेल नगर ,कूंडी गौहानी,जारी से होते हुए अपने अपने ट्रैक्टर में तिरंगा झंडा लगाकर अपनी यात्रा प्रयागराज जिले की ओर प्रस्थान किए जिसमें क्षेत्राधिकारी बारा, एसडीएम बारा, थाना प्रभारी बारा सुनील कुमार व थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप कुमार त्रिपाठी, जारी चौकी प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने अपने पुलिस बल को लेकर अपने क्षेत्र के किसानों को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन किसान नहीं माने सभी किसान ट्रैक्टर लेकर जय जवान, जय किसान ,किसान यूनियन जिंदाबाद,किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जारी बाजार क्रास कर रहे थे कि आगे बाजार पार करने के बाद जारी मंडी से किसानों को वापस करने का पुलिस किसानों पर दबाव बना रही थी इस दबाव से कुछ ट्रैक्टर जारी मंडी से वापस लौट आए लेकिन सैकड़ो किसानों ने पुलिस प्रशासन से निवेदन करके आगे बढ़ गए ,बता दे कि किसानों के रैली को रोकने के लिए पुलिस डाँडो से ही प्रयास कर रही थी किन्तु किसानों ने पुलिस की एक भी नही सुनी,सभी किसानों की मांग थी कि हम सभी लोग केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए तीनो कानून को वापस करने के लिए शांति पूर्वक ट्रैक्टर रैली निकाल रहा हूँ किन्तु सरकार हम लोगों को पूरी तरह से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद कर दिया है यह पूरी तरह से गलत है,किसानों ने बताया कि हम लोगों को तेल की टंकी पर आज तेल नही दिया गया है जो सर्वथा गलत है,इतना ही नही कुछ किसानों ने बताया कि हम लोगों को प्रशासन की तरफ से नोटिस भेजी गयी थी कि आप लोग गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली में अपना अपना ट्रैक्टर नही ले जा सकते अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी,प्रशासन के इस रवैया से किसानों में भारी रोष व्याप्त है किसानों का कहना था कि हम सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से ट्रेक्टर रैली निकालना चाह रहे थे किन्तु प्रशासन हम लोगो को पूरी तरह से रोकने का प्रयास किया जो सर्वथा गलत है,किसानों ने गणतंत्र दिवस पर विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर एकजुटता का प्रदर्शन किया।किसानों का कहना है कि यदि किसान बिल केंद्र सरकार वापस नहीं करती है तो सभी किसान मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।उक्त रैली के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रही। शंकरगढ़ से गिरिजा शंकर सिंह की रिपोर्ट 55592

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात