EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

देव थाना के विभिन्न जगहों पर झंडा तोलन किया गया
  • 151037793 - BIRENDRA YADAV 0 0
    27 Jan 2021 11:40 AM



बिहार औरंगाबादजिला देव प्रखंड के देव में। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर। देव थाना परिसर में। हर्षोल्लास के साथ थाना अध्यक्ष वैंकटेश्रवर ओझा ने झंडा तोलन किया वहीँ देव स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा प्रभारी डॉ० मोहम्मद समीद ने झंडा तोलन किया। तो प्रखंड कार्यालय देव में वीडियो अमरेश कुमार मिश्रा ने झंडा तोलन किया। इस कार्यक्रम में देव थाना परिसर को। रंगोली के रंग से ।थाना गेट से लेकर झंडा तोलन स्थल तक । दुलहन की तरह सजा दिया गया था सुबह से ही रंगोली के कलाकारी करते सब इंस्पेक्टर मनीषा कुमारी वर्मा एवं कविता कुमारी के साथ महिला पुलिस भी रंगोली कलाकारी में लगे हुए थे देव थाना में जितने भी लोग आए हुए थे अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक सभी एक टक रंगोली के रंग से बनाए हुए प्रतीक को देख रहे थे और उन्हें सराहना करते हुए कलाकारी को धन्यवाद दे रहे थे देव थाना प्रभारी वैंकटेश्रवर ओझा ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी देव थाना परिसर में गणतंत्र दिवस मनाने का मुझे मौका मिला,इस झंडा तोलन में   उपस्थित।देव थाना के ।जी एस आई ।जे के भारती। एस आई । दिनेश मंडल।हलधर यादव। टुनटुन चौधरी। के साथ सभी थाना स्टॉप एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे देखे औरंगाबाद से बीरेंद्र यादव की यह रिपोर्ट


Subscriber

188081

No. of Visitors

FastMail