एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
ठंड से कापते ब्रद्घ को उपजिलाधिकारी ने भर्ती कराया
- 151056564 - VISHNU GUPTA
0
0
20 Jan 2021 22:03 PM
मोहनलालगंज लखनऊ तहसील क्षेत्र मीनापुर में कई दिनो से सड़क किनारे विक्षिप्त ब्रद्व के पड़े होने की सूचना पर उपजिलाधिकारी ने सीएचसी में भर्ती कराया है। तहसील क्षेत्र के मीनापुर पुलिया के निकट सिसेण्डी मौरावा मार्ग के किनारे मानसिक रूप से विक्षिप्त फटे पुराने कपड़े लपेटे ठंड से काप रहा था जिसे ग्रामीणों ने पास में खाली पड़ी दुकानों में शिफ्ट कर दिया जो गंभीर हालत में प डा था ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील कर्मचारियो को दी, परंतु कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा , मामलेे की भनक उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह लगी तत्काल मौके पर लेखपाल लालाराम, सतेंद्र,व शैलेन्द्र वर्मा आदि कर्मचारी सरकारी एम्बुलेंस लेकर मीनापुर पहुंचे तथा कई दिनों से भूखे विक्षिप्त युवक को खाना पानी देने के साथ हीं गर्म कपड़े भेट किए तदोपरांत विक्षिप्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनलालगंज में भर्ती कराया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है। उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं उसे मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है प्रशासन द्वारा शीघ्र ही उसे मानसिक इलाज के लिए भेजा जाएगा।