एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
शाहबाद में अध्यक्ष पद के लिए मतदान तैयारियां पूरी
- 151051485 - HIMANSHU
0
0
13 Jan 2021 21:43 PM
शाहबाद में बार एसोसिएशन के लिए अध्यक्ष के लिए चुनाव रोचक होगा। आज गुरुवार को उनके लिए मतदान होगा और तीनों ही दावेदार पूरी कसरत कर चुके हैं। आखिरी समय तक तीनों मतदाताओं को अपने पक्ष में रखने के लिए जुटे हुए हैं। मतदान की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। शाहबाद में बार का कार्यकाल दिसम्बर में पूरा होने के बाद कार्यकारिणी भंग कर नए चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया था। इसके लिए सिर्फ अध्यक्ष पद पर ही चुनाव के आसार बन पए। बाकी पदों पर इकलौती दावेदारी के चलते चुनाव टल गया और निर्विरोध चुनाव तय हो गया। अध्यक्ष के लिए तीनों दावेदार विनोद बाबू, श्याम शर्मा और रामौतार सिंह यादव मजबूत माने जा रहे हैं। इसके साथ ही तीनों ने भरपूर कसरत भी की है। चेम्बर के साथ ही मतदाताओं के घरों पर जाकर समय बिताया। हालांकि किसकी कसरत कितनी काम आई, यह चुनाव परिणाम ही बताएगा। गुरुवार को होने वाले मतदान में बार के 83 सदस्य अपने मत का प्रयाेग करेंगे।