EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जलसंपदा विभाग के नियोजन शुन्य कारभार से टुटा कॅनाल
  • 151114996 - PRAMOD MISHRA 0 0
    16 Dec 2020 21:58 PM



तारीख 16 डिसेंबर महाराष्ट्र से प्रमोद मिश्रा की एक रिपोर्ट 151114996 दुधा में पेंटाकली कॅनाल की दिवार टुटनेसे किसानो का नुकसान महाराष्ट्र बुलढाणा के तहसील कार्यक्षेत्र मे पेनटाकळी कॅनाल का काम 1996 के दशक मे पूरा हुआ यह शुरू से ही विवाद का एक स्रोत रहा है रायपुर में मनोहर काळे के खेत की कॅनाल की दीवार टूट गई है और उसमें से पानी बह रहा है बड़े-बड़े नालों से पानी रिसता हुआ दिखाई दे रहा है 1 से 11 किमी का काम बहुत ही खराब गुणवत्ता का है और इस जमीन मे लगातार रिसाव के कारण किसानों को लगातार नुकसान हो रहा है कॅनाल की दीवारों पर बड़े-बड़े पेड़ उग आए हैं, पानी की वजह से कॅनाल की दीवारों से पानी रिस रहा है,और 1 से 11 किमी तक पाइपलाइनों के माध्यम से पानी के नुकसान की भरपाई के लिए कई आंदोलन और भूख हड़ताल की गई थी लेकीन भारी बारिश और बाढ़ से गंभीर नुकसान हुआ और अब कॅनाल की दिवार टूटने के कारण खेती के हुए नुकसान की भरपाई किसानो को मिलनी चाहिए गजानन अवचर किसान दुधा था.मेहकर मेरे खेत से लेकर रायपुर गांव तक बड़े-बड़े पेड़ उग आए हैं। एक मोटर को नहर की दीवार के माध्यम से इतना पानी लीक करते देखा जा सकता है। यदि समय रहते उपाय नहीं किए गए तो रायपुर के नहर के ढहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मनोहर काळे किसान रायपुर कॅनाल के पानी से किसानो की हुई खेती के नुकसान का मोबदला मिलने की मांग किसान कर रहे है महाराष्ट्र बुलढाणा से प्रमोद मिश्रा की एक रिपोर्ट


Subscriber

187939

No. of Visitors

FastMail