एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
हक की बात-जिलाधिकारी के साथ ll
- 151110069 - SANJAY SINGH
0
0
25 Nov 2020 20:36 PM
यूपी के जनपद कासगंज मेँ आज हक की बात-जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन आज जनपद कासगंज में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में पूर्वाहन 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं ने ऑफलाइन एवं फ़ोन कॉल के माध्यम से प्रतिभाग किया।लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियो द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी से प्रश्न भी पूछे गए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रश्न एवं शिकायतों का तत्काल निराकरण/निस्तारण किया।जिलाधिकारी महोदय पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दिया।मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओ व किशोरियों ने फ़ोन कॉल के ज़रिये बताई समस्याएं सोरों ब्लॉक की रमा कुमारी ने अपने पति से चल रहे परिवारिक विवाद और पति पत्नि अलग अलग रह रहे है और उनकी कर्यवाही बदायू थाने मे दर्ज़ है अपनी बात जिला अधिकारी के समछ रखी जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश जी द्वारा पीड़िता को सुझाव दिया गया की प्रकरण मे दर्ज़ एफआईआर मे प्रचलित कर्यवाही के उपरांत न्यालय मे वाद दायर करें |दूसरा समस्या आंशिका राठौर छात्रा कक्षा 12श्री नाथूराम सुशीला देवी इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा निवासी कैनाल से हैएवं अंशिका सिंह कक्षा 12 सरस्वती विधा मंदिर सुदामपुरी गंजडुंडवारा किशोरीयों ने पोक्सो एक्ट के बारे मे जानकारी ली गई छात्रा को पोक्सो एक्ट के प्रबधनो एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना की जानकारी दी गई |सायरा बेग़म आंगनवाड़ी सहायिका बिलराम ने अपनी समस्या 2महीने से बेतन न मिलने के सवध मे सायरा बेगम को आश्वाशन दिया गया विभगीय अधिकारी से सम्पर्क कर जल्द से जल्द बेतन का अनुरोध किया गया l श्रीमती सलीमा नाज़ निवासी मोहल्ला शेखान पटियाली पति द्वारा घरेलू हिंसा पीड़ित के द्वारा समस्या का निस्तारण किया उसको कानूनी सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करने का सुझाव दिया शेरवानी इंटर कॉलेज की छात्रा कक्षा 12एंटी रोमियो दल द्वारा की जा रही कार्यवही के लिए धन्यवाद किया छात्रा को विशेष धन्यवाद देते हुए अपने स्कूल व आस पास की छात्राओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक करने की अपील की गई l रिची गुप्ता कक्षा 8निवासी कासगंज बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी ली गई छात्रा को बेटी बचाव व बेटी पढ़ाओ योजना के बारे मे बताया गया की यह योजना भारत सरकार द्वारा एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित है जिसका प्रमुख उदेश्य कन्या भूर्ण रोकना एवं लिंगनुपात मे समानता लाना है l शिवा दुबे छात्रा बीएससी निवासी मोहल्ला जय जय राम कासगंज मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 1 सरकारी कार्यक्रमों में भागीदारी कैसे की जा सकती है के बारे में जानकारी चाही छात्रा को बताया कि मिशन शक्ति के अभियान के अंतर्गत शैक्षिक रूप से कार्य करने की इच्छुक छात्राएं शक्ति चैंपियन के रूप में इस कार्यक्रम से जुड़ सकती हैं सृष्टि टायर छात्रा कक्षा 12 निवासी मोहल्ला नाथूराम गली देवीदास कासगंज जिले में तैनात महिला अधिकारियों के बारे में जानकारी चाहि छात्रा को बताया गया कि जिले की प्रमुख अधिकारियों के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जो कि एक महिला है कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद वासियों को इस बीमारी से बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है तथा कासगंज तहसील ने नायब तहसीलदार श्रीमती कीर्ति व ब्लाक शिवपुर की खंड विकास अधिकारी श्रीमती सरिता दीजनपद वासियों को इस बीमारी से बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है तथा कासगंज तहसील ने नायब तहसीलदार श्रीमती कीर्ति व ब्लाक शिवपुर की खंड विकास अधिकारी श्रीमती सरिता दी एक महिला भी एक महिला है l सविता निवासी पोस्ट जखीरा ढोलना कासगंज पति द्वारा मारपीट कर परेशान करने की बात उप पीड़िता के केस को वन स्टॉप सेंटर पर अग्रसरित करते हुए त्त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए l देखें कासगंज से संजय सिंह की रिपोर्ट 151110069,