एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
छठ पर्व की छटा पर दिखा कोरोना का असर
Link
- 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA
0
0
22 Nov 2020 00:39 AM
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले मे छठ महापर्व बड़े उत्साह और उमंग से मनाया गया, लेकिन कोरोना महामारी ने सभी पर्वो की तरह छठ पर्व के उत्साह को कुछ हद तक फीका कर दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने इस आस्था के पर्व पर विशेष आग्रह करते हुए कहा था कि छठ ब्रती न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए भीड़ भाड़ से बचे और संयम से इस महापर्व को मनायें।मुख्यमंत्री की अपील का पालन भी लोग करते दिखे, जहाँ भीड़भाड़ की संभावना अधिक थी वहाँ प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, समाजसेवी संस्थाओं के अलावा राजनीतिक पार्टियां भी सक्रियता से योगदान दे रही थीं, शनिवार को उगते सुर्य को अर्ध्य के साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया, ज्ञात हो कि मोहनपुर में कंसावती नदी, मंदिर तालाब, आर पी एफ ट्रेनिंग स्कूल तालाब,आयमा,इंदा सहित कई जगहों पर श्रद्धालु अर्घ्य देते नजर आए।युवा भारती विश्वकर्मा समाज ने मंदिर तालाब में लगभग तीन हजार मास्क का वितरण मुफ्त में किया और छठ व्रतियों के साथ आये श्रद्धालुओं को चाय वितरण किया, किसी तरह की दुर्घटना न होने पाए इसके लिए सिविल डिफेंस की ओर से गोताखोरों का इंतजाम भी प्रशासन ने किया था, मंदिर तालाब उन्नयन समिति के कार्यक्रम में खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप सरकार, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी, पार्षद कल्याणी घोष के अलावा अन्य सम्मानित व्यक्ति भी घाट पर उपस्थित थे। छठ के मद्देनजर विभन्न घाटों की साफ सफाई कर सजाया गया था। देखें पश्चिम बंगाल से कैमरामैन दीपमहानंद के साथ दीपक शर्मा की रिपोर्ट 151018477