EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

.
  • 151046122 - SANDEEP GUPTA 0 0
    21 Nov 2020 23:01 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया संवाददाता गाजीपुर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपरण वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत गतिमान धान खरीद की समीक्षा बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ बैठक में समस्त क्रय संस्थाओ के जिला प्रबंधक / जनपद प्रभारी, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, समस्त धान क्रय केंद्र प्रभारी के साथ बैठक कर धान खरीद के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। बैठक में उन्होने केंद्रों पर खरीद कम होने पर गहरा रोष व्यक्त करते हैं निर्देश दिया कि समस्त क्रय केंद्र समय से खुले तथा केन्द्रो पर नियत समय पूर्वाहन 9 बजे से सायं 5 बजे तक केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे। केंद्रों पर पारदर्शिता के साथ नियमित धान खरीद करते हुए केंद्र को आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति कराना सुनिश्चित करें । किसी भी केंद्र पर बिचौलियों/ दलाल सक्रिय न होने पाये अन्यथा की स्थिति में केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।यदि महिला के नाम पर पंजीकरण है तथा महिला स्वयं धान बेचने केंद्र पर आती है तो बिना नंबर के ही उसको वरीयता के आधार पर उनका धान क्रय किया जाये। प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लघु एवं सीमांत कृषकों की खरीद हेतु दिन आरक्षित हैं। मूल्य समर्थन योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए छोटे किसानों की खरीद वरियता के आधार पर किया जाये। 100 कुंतल से अधिक धान विक्रय करने वाले किसानों का सत्यापन उप जिलाधिकारी द्वारा अवश्य किया जाये। केंद्रों पर बड़े काश्तकार के धान की खरीद इस प्रकार किया जाए कि छोटे किसानों का हित प्रभावित ना हो। बड़े किसान की तौल चरणबद्ध तरीके से एकाधिक दिनों में की जाए तथा छोटे किसानों की तौल उसी साथ-साथ उसी दिन कर लिया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि किसानों के साथ संवेदनशीलता पूर्वक व्यवहार करें तथा उनकी समस्याओं को दूर करते हुए उनकी धान खरीद करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक हित में जनपद के समस्त धान क्रय केंद्रों का राजस्व ग्रामो से सम्बद्धीकण जनपद स्तर पर मुक्त कर दिया गया है। किसान भाई अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी केंद्र पर अपना धान विक्रय कर सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी अनुपस्थित 4 नोडल अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। धान क्रय प्रगति के के नियमित अनुसरण एवं प्राप्त शिकायतों के अनुरक्षण हेतु जिलाधिकारी द्वारा चंद्रभान पांडे क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तहसील कासिमाबाद को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित करते हुए जनपद स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में धान खरीद कंट्रोल रूम नं0 0548-2226005 स्थापित किया गया है। रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिनों को छोड़कर कंट्रोल रूम प्रतिदिन पूर्वान्ह 8 बजे से शाम 6 बजे तक क्रियाशील रहेगा। किसान भाई धान खरीद के संबंध में अपनी समस्या हेतु इस नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही जिला खरीद अधिकारी गाजीपुर मोबाइल नंबर 9454417648 एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी गाजीपुर मोबाइल नंबर 8004862429 पर सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी गाजीपुर एवं डिपो प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम,गाजीपुर उपस्थित रहे


Subscriber

187478

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित