एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
दबंगो ने दिन दहाड़े झोपडी में लगा दी आग
- 151056564 - VISHNU GUPTA
0
0
21 Nov 2020 22:29 PM
मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली क्षेत्र मऊ गांव में दिन दहाड़े झोपड़ी में आग लगने से घर का सामान एवं गृहस्थी जलकर राख हो गई महिला मासूम संग बिलखती रही रिपोर्ट दर्ज । मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र मऊ गांव में मनीषा शिल्पकार जो घर पर पत्थर और सिलवट काटकर परिवार का पालन पोषण करने के लिए पति के साथ हाथ बटाती है पति राम बहादुर बाहर फेरी कर सिलवट बेच परिवार सहित जंगल में कई वर्षों से रहकर गुजर बसर कर रहा था जो कि पीड़िता मिनी स्टेडियम मऊ नहर के निकट झोपड़ी में रहकर अपने मासूम बच्चे के साथ गुजर-बसर कर रही थी उसे भी दबंगों ने उजाड़ दिया पीड़िता मनीषा शिल्पकार ने आरोप लगाया कि बबलू मेरे सौतेले जेठ जो डालीगंज में रहते हैं तीन दिन पहले आकर घर पर धमकी दे गए थे कि तुम्हारे घर में आग लगा देंगे मुझे शक है की उसी ने मेरे घर में आग लगाई है मैं जब शौच के लिए गई थी उसी बीच आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थी जब तक दौड़ कर अाई तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया और पड़ोसी की भी झोपड़ी जलकर राख हो गई जिसे यह भी पता नहीं कि उसका आशियाना उजड़ गया है जबकि वह अपनी बेटी की शादी के लिए दूसरे गांव गया हुआ है मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने कहा कि यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि घर में आग कैसे लगी बड़ा प्रश्न यह है कि प्रदेश सरकार जहां गरीबों को आवास देने की बात कह रही है अगर इस गरीब परिवार के पास एक आवास होता तो शायद गरीब का आशियाना जलने से बच सकता था क्या राजधानी के मऊ गांव में मनीषा शिल्पकार को प्रशासन आवास उपलब्ध कराएगा यह वक्त ही बताएगा फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।