EPaper SignIn

थाना प्रभारी ने की केंद्र प्रभारी से अभद्रता
  • 151107946 - BALBHADRA SINGH 0



यूपी के बदायूं जिले में सहसवान कोतवाली में थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करते हुए जेल भेजने की धमकी दी l मामला सहसवान कोतवाली का है जहां पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के केंद्र प्रभारी राम गोपाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक तहरीर देने के लिए कोतवाली गए हुए थे एसएचओ राजीव शर्मा तहरीर को फेंककर संगठन के बारे में उल्टा सीधा बोलते हुए काफी अभद्र व्यवहार किया l जिससे छुब्ध होकर संगठन के पदाधिकारी वहीं धरने पर बैठ गए और रघुपति राघव राजा राम का कीर्तन करने लगे l थाना प्रभारी ने धारा 144 लगे होने की बोलते हुए जेल भिजवाने की धमकी दी l केंद्र प्रभारी रामगोपाल ने कहा कि हमें जेल भेज दीजिए लेकिन आपने हमारे साथ हमारे संगठन को भी गाली दी है हमें ,किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी l उसके बाद थाना प्रभारी ने तहरीर लेकर धरना समाप्त करा दिया l इस बारे में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौर ने कहा भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान एक सामाजिक संगठन है जो गरीब दबे कुचले लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है, पुलिस विभाग जहां पर संगठन के पदाधिकारियों का ही मान सम्मान ना होता हो वहां पर एक आम आदमी की क्या स्थिति रही होगी यह देखने लायक है l देखें उघैती शर्की से बलभद्र सिंह की रिपोर्ट 151107946

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात