EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

वीरांगना ऊदा देवी की देशभक्ति को किया याद
  • 151056564 - VISHNU GUPTA 0 0
    16 Nov 2020 22:29 PM



लखनऊ मोहनलालगंज में अपने अधिकार और विकास के लिए शिक्षा को हथियार बनाये पासी समाज ये विचार वीरांगना उदा देवी के शहीद दिवस पर आयोजित किया गया। जिसमें सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कें रूप में सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अपने विचार व्यक्त किये। समाजवादी पासी महासभा द्वारा आज 1857 स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका वीरांगना उदा देवी पासी के शहीद दिवस पर मोहनलालगंज के सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के कार्यालय बिन्दौवा में श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि पासी समाज अपने विकास और अधिकारों के लिए शिक्षा को हथियार बनाये तभी अपने समाज का विकास संभव है वीरांगना उदा देवी ने 1857 की लड़ाई में 36 अंग्रजो को मौत के घाट उतार कर शहीद हो गयी थी ।समाज महिला और बेटियों को पुरुषों की तरह बराबरी का सम्मान दे तभी समाज का विकास होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अरुण यादव और संचालन समाजवादी पासी महासभा के अध्यक्ष/विधायक प्रतिनिधि रमेश राही ने किया।सभा को सपा अनु.जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामकिशोर रावत, मंसाराम रावत जिला पंचायत सदस्य, योगेंद्र रावत, जय विन्द रावत, ने सम्बोधित किया तथा जिला पंचायत सदस्य जुगेश रावत, डा.राम कुमार रावत, हरिशंकर रावत, मोहनलाल रावत, विजय रावत , श्यामसुंदर रावत, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Subscriber

188085

No. of Visitors

FastMail