EPaper SignIn

तहसील परिसर मैं चलाया गया सफ़ाई अभियान
  • 151056564 - VISHNU GUPTA 0



मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज तहसील प्रांगण में गुरूवार को तहसीलदार निखिल शुक्ला ने राजस्वकर्मियों संग सफाई अभियान की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ कार्य हो सकता है।ऐसे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।उन्होंने पेड़ों के अच्छे रखरखाव पर भी बल दिया। मोहनलालगंज तहसील प्रागंण में बने पार्को में गुरूवार की सुबह‌ तहसीलदार निखिल शुक्ला हाथो में झाड़ू लेकर पहुंचे ओर वहा पड़े कूड़े की सफाई शुरू कर दी।इसकी जानकारी मिलते ही नायाब तहसीलदार शशि त्रिपाठी सहित राजस्वकर्मियो भी सफाई करने पहुंच गये।जिसके बाद तहसीलदार ने कर्मचारियों संग पूरे तहसील परिसर में साफ-सफाई की गयी।तहसीलदार ने सभी अधिवक्ताओ सहित कर्मचारियों को सफाई के लिये प्रेरित करते हुए पार्को के अलावा तहसील कार्यालय परिसर में बने अधिवक्ताओ के चैम्बरो के पास रास्तो मे जगह जगह पड़े कूडे, गुटखों आदि के रैपर सहित अन्य कूडे को इकट्ठा कर कूडेदान में डाला।वही तहसील परिसर को साफ सुथरा रखने के लिये तहसील भवन सहित सभी कार्यालयो में रंग रोगन भी कराया जा रहा है।

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - KL Rahul ने बताया थाला ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं     नई दिल्ली - Tesla के सीईओ Elon Musk का भारत दौरा टला, सामने आई वजह; पीएम मोदी से मुलाकात का था प्लान     नई दिल्‍ली - KL Rahul और Ruturaj Gaikwad को बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा, मैच में दोनों कप्‍तानों से हुई गलती     नई दिल्ली - थिएटर से उतरते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारेगी सिविल वॉर     बगदाद - ईरान के बाद अब इराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह     नई दिल्ली - CSK के खिलाफ जमकर चला केएल राहुल का बल्ला, तो पत्नी Athiya Shetty ने सरेआम लुटा दिया प्यार