EPaper SignIn

जनपद अंबेडकर नगर का बोतल डान माफिया खान मुबारक संप
  • 151109834 - VISHWAJEET 0



अंबेडकरनगर।जनपद अंबेडकर नगर का बहुचर्चित कुख्यात अपराधी माफिया डॉन खान मुबारक पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर।जनपद में अपनी सक्रियता से गुरगो के दम पर कई कई हत्याओं को दे चुका है अंजाम जिस की दर से से पूरा जनपद खेलता था।कई बार गैंगवार की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं गुरु की लिस्ट बड़ी लंबी है लेकिन कुछ गुर्गे उसके दाहिने और बाएं हाथ की तरह काम करते थे जब जाना चाहते थे घटनाओं को अंजाम दे देते थे अब पुलिस को खुला चुनौती ऐसे में जब उत्तर प्रदेश शासन ने माफियाओं गुंडों अपराधियों पर अपना डंडा चलाना शुरू किया उसी क्रम में जनपद अंबेडकर नगर पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू की।आज जनपद से माफिया डॉन खान मुबारक का डर लोगों के अंदर से निकलता हुआ नजर आ रहा है। बताते चलें कि माफिया खान मुबारक द्वारा बनाई गई अकूत संपत्ति यों पर आप आज पुलिस प्रशासन का बुलडोजर चला।जेल में रहने के बावजूद भी घटनाओं को अंजाम देना सिलसिलेवार जारी रहा वहीं पुलिस प्रशासन भी हाथ पैर बांधे मूकदर्शक बनकर देखती रह जाती थी लेकिन कहते हैं खाकी की हनक जब दिखती है तब घोड़े की चाल धीमी पड़ जाती है आज वही नजारा जनपद अंबेडकर नगर के स्वर थाना क्षेत्र के माफिया डॉन खान मुबारक के अवैध और अकूत संपत्ति यों पर बुलडोजर चलता हुआ देख लोगों के अंदर से इस माफिया का खून निकलता हुआ नजर आ रहा है। घटनाक्रम को अंजाम देने की लिस्ट सिलसिलेवार है ।ैनुद्दीन हत्याकांड जोकि फतेहपुर के पास घटना को अंजाम दिया गया वहीं शेरू हत्याकांड पुलिया नंबर 6 मुंडेरा के पास दुर्गा मेहंदी हत्याकांड हीरापुर अर्थ अलावा पर जिसमें बसपा के कद्दावर नेता दुर्गा मेडी को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया तो ही उनके ड्राइवर शुभनीत यादव को भी मौत के घाट उतारा गया हत्या का सिलसिला यहीं नहीं रुका उसी क्रम में शकील हत्याकांड उसी के घर के सामने घटना को अंजाम दिया गया इसके बाद शोएब हत्याकांड पेट्रोल पंप व्यवसाई कर्बला नहर के पास के अलावा गैंगवार की भी लिस्ट बड़ी लंबी चौड़ी है।घरों पर चल रहे बुलडोजर को देखकर आज जनता को कानपुर का वह माफिया विकास दुबे का याद आया जिसके साथ भी ऐसे ही ताबड़तोड़ कार्रवाई पुलिस ने किया था

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात