एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
भर्ती महिला को एक यूनिट रक्त प्रदान कराया गया।
- 151019049 - VISHAL RAWAT
0
0
18 Sep 2020 18:33 PM
फास्ट न्यूज़ इंडिया विशाल रावत ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़।आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा संस्था के सहयोगी व कांग्रेस नेता नीरज त्रिपाठी की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रभावती जो एनीमिया की मरीज हैँ उनके उपचार हेतु तत्काल एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष से प्रदान करवाया गया। संस्थान के अध्यक्ष का नीरज त्रिपाठी व महिला के परिजनों ने सराहना करते हुए कहा कि आपकी संस्था गरीबों, मजबूरों के लिए भगवान के रूप में कार्य कर रही है। इसके लिए हम आप व आपके संस्थान से जुड़े समस्त पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय ने नीरज जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप बिना किसी संवैधानिक पद पर स्थापित हुए भी समाज व क्षेत्र के लिए इतना सजग होकर कार्य करते हैँ जो अत्यंत अनुकरणीय एवं अभिनन्दनीय है। इसके लिए हम अपनी सम्पूर्ण टीम की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करते हैँ। उन्होंने कहा कि आज की सूचना के लिए हम आपके विशेष आभारी हैँ जो आपने हमें सूचना देकर एक बुजुर्ग की जान बचाने हेतु बहुत ही नेक कार्य किया है जो बेहद काबिले तारीफ़ है,आज के इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. नीरज त्रिपाठी (प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस यूथ कमेटी), अतुल, सचिन सिंह, पावन नंदन भट्ट, आर डी पाण्डेय, अजय यादव, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय, राम जी मिश्रा आदि मौजूद रहे।