एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
आकाशीय बिजली की चपेट में आया प्राथमिक विद्यालय
- 151050917 - SHYAM SUNDAR VERMA
0
0
18 Sep 2020 16:20 PM
यूपी के, वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव में बीते मंगलवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय के मकान व उससे सटे पीपल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण हजारों रुपयों का नुकसान हो गया । इस दौरान उपस्थित अध्यापक दिलीप पटेल को हल्की चोटें आई । जिससे उनके हाथों में कंपन सा हो गया । उन्होंने पास के क्लिनिक में जाकर अपना इलाज कराया । वहीं विद्यालय में लगे सामान इनवर्टर ,पंखा और वायरिंग के सारे सामान जलकर नष्ट हो गए । विद्यालय के तीन कमरों के छत की दीवारों
पर जगह-जगह दरारें पड़ गई । वायरिंग के सारे तार , बोडो, पंखा बल्ब और स्विच एवं अन्य सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए ।संयोग था कि विद्यालय में जितने भी कर्मचारी थे सभी लोग सही सलामत बच गए नहीं तो अकाशी बिजली से एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । देखें सिहोरवा से श्याम सुंदर वर्मा की रिपोर्ट50917