एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
युवक ने कलाई पर लिखा 786, इसलिए काट दिया हाथ, जांच
- 151109870 - RAJ KUMAR VERMA
0
0
17 Sep 2020 06:39 AM
हरियाणा के पानीपत में पानी मांगने पर युवक का हाथ काटने के आरोप के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामला 2 समुदायों के बीच का होने से सोशल मीडिया में इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. तेजी से वायरल हो रहे मैसेज को लेकर पानीपत के डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है. हालांकि उन्होंने मामले की जांच के लिए विशेष जांट टीम गठित कर दी है.
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर एसआईटी गठित कर दी गई है और पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि युवक का कटा हुआ हाथ पुलिस बरामद कर चुकी है, जिसका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. इससे पता लगाया जाएगा कि क्या ये इखलाक का ही हाथ है या किसी और का. साथ ही उन्होंने 786 लिखा होने पर हाथ काटने के मामल को साफ तौर से नकार दिया. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई का पता चलेगा.
.
.
इधर, मामले को लेकर इखलाक के भाई इकराम का बयान भी सामने आया है. उन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम देने के पीछे धार्मिक वजह होने का आरोप लगाया है. इकराम ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में लोगों को गुमराह कर रही है. इखलाक के भाई का कहना है कि वह काम की तलाश में पानीपत गया था. इखलाक के पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था, इसलिए वह पार्क में लेट गया. वहां पर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की. इसके थोड़ी देर बाद इखलाक को प्यास लगी तो उसने पार्क के पास किसी घर के दरवाजे पर दस्तक दी. इकराम का आरोप है कि उस घर में रहने वालों ने ही उसके भाई के साथ मारपीट की थी. आरोप है कि घर में रहने वालों ने इखलाक को अंदर खींच लिया और उसके हाथ पर 786 लिखा देखा तो काट दिया.