एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मरीजों का जाना हालचाल
- 151110069 - SANJAY SINGH
0
0
17 Sep 2020 00:30 AM
जनपद कासगंज में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आज प्रातः गोरहा स्थित कलावती हाॅस्पीटल पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव के साथ बैठक कर कोविड से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाओं को बेहतर बनाये रखने पर जोर दिया तथा परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हाॅस्पीटल में भर्ती कोविड मरीजों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की। सभी मरीजों के द्वारा हाॅस्पीटल में खानपान और साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक बताई गई। कहीं कोई षिकायत नहीं मिली।
जिलाधिकारी ने हाॅस्पीटल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया। होम आइसोलेट व्यक्तियों से भी फोन से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और उपचार तथा दवा समय पर लेने की जानकारी ली एवं नियमों का पालन करने के निर्देष दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि हाॅस्पीटल की सभी व्यवस्थायें चुस्तदुरूस्त बनाये रखी जायें। हाॅस्पीटल के प्रत्येक कक्ष और सभी वार्डों की सीसीटीवी के माध्यम से व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जाये। मरीजों को समय से गुणवत्तायुक्त भोजन, समुचित उपचार के साथ ही शौचालयों व परिसर में साफ सफाई का विषेष ध्यान रखा जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाष आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया कासगंज....