एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बारिश से परेशान हुए किसान
- 151111637 - MURALI DAS
0
0
16 Sep 2020 23:55 PM
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला के खाचरोद थाना अंतर्गत ग्राम गढी भैसोला मैं
आत्मा राम की आत्मा हो रही है दुखी.सड़क बनाने वालो ने कर दी फसल बर्बाद, खुन के आसु रोने को मजबुर आत्माराम हम बात कर रहे है खाचरौद के ग्राम गढ़ी भैसोला जहा वर्तमान में सभी किसानों की फसल बरसात के पानी से खराब हो चुकी है और पिछले चार वर्षों से बिमा नही मील रहा है वही एक किसान आत्माराम पिता हेमराज की जीसने बिस वर्ष पुर्व में प्रधानमंत्री सड़क नीर्माण मे अपना कुआँ बड़ी मुश्किल से बचाया और खेत के बरसाती पानी नीकासी के लिए पाइप लगाए थे जो वर्तमान मे बाय पास सड़क निर्माण के ठेकेदार और अधिकारियों की अनदेखी कहे या लापरवाही से पाइपों को सड़क में दबा दिया गया पानी खेत मे जमा हो गया और किसान की सोयाबीन फसल बर्बाद हो गई है खेत में बारीस का पानी भरने से सोयाबीन की खड़ी फसल आखो के सामने खराब हो गयी, किसान ने अधिकारियों ओर ठेकेदारो से विनती नीवेदन आवेदन सब किया लेकिन उसकी बर्बाद फसल को नही बचा सका, घर परिवार का जीवन यापन और कर्जा कैसे चुकाए. पटवारी तहसीलदार एसडीएम सबसे मीन्नते करके हारे किसान आत्माराम ने अपनी आत्मा के दर्द को मिडिया में बताकर सरकार से मदद की गुहार लगाई. मिडिया मे बर्बाद फसल के फोटो आवेदन लेकर अपनी जमीन और परिवार की दासता सुनाते हुए कहा कि सड़न नीर्माण वालो ने वर्षों पुराने पानी के रास्ते को बंद करके मुझे बर्बाद कर दिया, बीस वर्षों से यहा पाईप लगे थे जो बाय पास सड़क नीर्माण वाले ने बंद कर दिया. बरसात का पानी मेरे खेतों में भर गया जीससे मेरी फसल बर्बाद है गयी, सडक नीर्माण में मेने अधिकारियों और ठेकेदारो के आगे आवेदन नीवेदन विनती सबकुछ किया लेकिन किसी ने नही सुनी. एसडीएम, तहसीलदार पटवारी ने भी नही सुनी , मुझे न्याय चाहिए बिस वर्ष पुराने पाईप को बंद करके पानी नीकासी बंद होगई, पानी खेतों में भरने के कारण से मेरी खड़ी फसल खराब हो चुकी सरकार मुझे मेरी फसल का मुआवजा दिलवाए और वर्षों के पुराने परम्परागत पानी के रास्ते को पुन: चालु करवाया जाय. जानकारी में बताया कि फसल बर्बाद होने के बाद अधिकारियों ने दुखी किसान को पिडब्लुडी विभाग से सम्पर्क करने का कहा लेकिन बात वर्तमान फसल की है किसान कैसे अपने घर परिवार को पालेगा. सड़क ठेकेदार और अधिकारी से सम्पर्क करना चाहा लेकिन सम्पर्क नही हो सका
फोनों -79873-44394, तहसीलदार मधुनायक
फोनो- 90743-36598, पटवारी साधना
बाईट- आत्माराम पिता हेमराज
देखे नापाखेडी से मुरलीदास बैरागी कि रिपोर्ट 11637