एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
मुम्बई की राह हुई आसान, आज से फिर चलेगी गोदान एक्स
- 151109870 - RAJ KUMAR VERMA
0
0
16 Sep 2020 23:12 PM
महीनों से मुम्बई के लिए गोदान एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग कर रहे यात्रियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। 17 सितंबर से गोदान ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। वैश्विक महामारी के चलते ट्रेनों के संचलान पर रोक लगा दी गई थी। जिससे मुंबई व दिल्ली जाने के लिए आजमगढ़ से कोई ट्रेन न होने से यहां की जनता परेशान थी। लगभग ढाई माह बाद एक जून से तीन ट्रेनों का संचालन तो किया जा रहा है, जो जनता की जरूरतों के लिहाज से नाकाफी साबित हो रही हैं। आजमगढ़ से साबरमती, ताप्तीगंगा व सरयु-यमुना एक्सप्रेस चलने के बावजूद दिल्ली सिर्फ एक ही ट्रेन पहुंचाती है। ट्रैफिक जबरदस्त होने के कारण दो माह की वेटिंग चल रही है। रेलवे प्रशासन ने जनता की मांग को देखते हुए गोदान एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन तो शुरू कर दिया लेकिन अभी भी दिल्ली के लिए कैफियात एक्सप्रेस चलाने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुम्बई के लिए पहली ट्रेन 17 सितंबर को लोकमान्य तिलक से चलकर आजमगढ़ होतें शनिवार व सोमवार को चलेगी। 18 सितंबर को लोकमान्य तिलक से आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर को जाएगी। यह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। इसी तरह 20 सितंबर को गोरखपुर से बुधवार, शुक्रवार, रविवार व मंगलवार को लोकमान्य तिलक को जाएगी। मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों जोड़ी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाई जाएंगी।