EPaper SignIn

खाद विक्रेताओं पर छापेमारी, 19 लाइसेंस निलंबित
  • 151108322 - ISHWAR PAL SINGH 0



खाद विक्रेताओं पर छापेमारी, 19 लाइसेंस निलंबित बुलंदशहर, जेएनएन। कोविड-19 के दौरान किसानों को खाद की कमी बताकर ओवर रेटिंग करने तथा बिक्री का ब्योरा न देने वाले दुकानदारों पर छापेमारी की गई। चार टीमों ने अलग-अलग छापेमारी की। कृषि उपनिदेशक आरपी चौधरी ने खुर्जा और सिकंदराबाद क्षेत्र में खाद की दुकानों पर छापेमारी की। आरपी चौधरी की टीम ने चार लाइसेंस निलंबित किए और तीन सैंपल खाद और तीन पेस्टीसाइड के भरे। कृषि रक्षा अधिकारी अमरपाल की टीम ने शिकारपुर और डिबाई में छापेमारी की और पांच दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित किए। भूमि संरक्षण अधिकारी घनश्याम वर्मा ने गुलावठी और बुलंदशहर में छापेमारी की। इन्होंने अनियमितता मिलने पर तीन दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित किए और दो को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। वहीं, जिला कृषि अधिकारी ने स्याना और अनूपशहर में छापेमारी की। इन्होंने छह दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित किए और दो को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। भारत फर्टिलाइजर स्याना को जिला कृषि अधिकारी ने सीज कर दिया है। इन्होंने कहा.. खाद बिक्री पोस मशीन से न करना, कैश मीमो में किसान का नाम और संख्या न दर्शाना व अन्य अनियमितता पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। -अश्विनी कुमार, जिला कृषि अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया। ब्यूरोचीफ बुलंदशहर ईश्वर पाल सिंह।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात