EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

दहेज हत्या के केस में लीपापोती के लिए दरोगा ने लिए
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0 0
    16 Sep 2020 22:21 PM



भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व एसएसपी पर कार्रवाई के बाद भी पुलिसकर्मियों के रवैये में सुधार नहीं हो रहा है।ताजा मामला खीरी थाने का है जहां दहेज हत्या के केस में लीपापोती के लिए वहां तैनात दरोगा ने 44 हजार रिश्वत ली।मामला तब खुला जब रिश्वत लेते हुए उसका वीडियो वायरल हुआ।मृतका के पिता ने मंगलवार को एडीजी से शिकायत की,जिसके बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। खीरी में रहने वाली पूजा विश्वकर्मा सात अगस्त को संदिज्ध हाल में फांसी पर लटकी मिली। मामले में पिता राजेश विश्वकर्मा निवासी दुवरापूरा अमान कौंधियारा की तहरीर पर पति विष्णुकांत विश्वकर्मा समेत अन्य ससुरालीजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना थाने में तैनात दरोगा कमला प्रसाद को मिली।इसी बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें विवेचक एक शख्स से रुपये लेते दिख रहा है। कथित तौर पर यह रुपये मामले में लीपापोती करने के एवज में वसूले गए। वीडियो में जो शख्स दरोगा को रुपये देते नजर आ रहे हैं, वह दलाल बताया जा रहा है। वीडियो में वह दरोगा को पहली बार 25 व दूसरी बार 19 हजार रुपये देता है। वीडियो में वह भी कहता दिखाई पड़ता है कि एक हजार रुपये उसने अपने तेल-पानी के खर्च के लिए रख लिए हैं। मुकदमा वादी ने एडीजी से की शिकायत वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को मुकदमा वादी व मृतका के पिता ने एडीजी जोन से शिकायत की। जिसमें आरोप लगाया कि खीरी पुलिस मामले में शुरू से ही लीपापोती मेें लगी रही। वह जब भी पैरवी करने जाते, उन्हें गालीगलौज कर थाने से भगा दिया जाता था। आरोप लगाया कि दरोगा ने दलाल से 25 हजार एसओ के लिए जबकि 19 हजार खुद के लिए मांगे। यह भी बताया कि वीडियो में दोनों के बीच यह बातचीत भी सुनाई पड़ती है कि मृतका की तेरहवीं के बाद एक लडक़े(पति) को जेल भेजकर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा। पिता ने बताया कि एडीजी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Subscriber

187478

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित