EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

चोरो ने लाखो के सोने चांदी और नकदी पर किया हाथ साफ
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0 0
    16 Sep 2020 11:32 AM



जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा तथा कमठहिया गांव में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोला। कमठहिया में पूर्व प्रमुख के परिवार में लोगों के जाग जाने से चोर भागे लेकिन बगल के गोटवा गांव में ग्राम प्रधान व उनके सगे पट्टीदार के घर में चोरी करने में सफल रहे। दोनों घरों में खिड़की के रास्ते घुसे चोरों ने नगदी समेत लगभग आठ लाख के सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। कमठहिया गांव निवासी पूर्व में प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रहे वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि चोर रात लगभग 12:30 बजे के आस-पास उनके घर के आसपास आए थे। खटपट की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए जिससे चोर वहां से भाग गए। उसके बाद चोरों ने कमठहिया से सटे गोटवा गांव के चौधरी पुरवा में सुधीर चौधरी पुत्र रामजग तथा उनके पट्टीदार तथा गोटवा के ग्राम प्रधान मनोज कुमार पुत्र रामजस के घर पर धावा बोला। सुधीर के घर के पीछे लगी हुई खिड़की की जाली को तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे। चोर जिस कमरे में घुसे उसी कमरे में लोहे की अलमारी रखी हुई थी। जिसकी चाभी भी उसी कमरे में रखी हुई थी। चोरों ने चाभी से अलमारी खोलकर अलमारी में रखे हुए लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने चुरा ले गए। जिसमें सोने का एक हार, चार कंगन दो सोने की चैन, चार अंगूठी एक मांगटीका, एक जोड़ी झाला, एक जोड़ी बाली, एक मंगलसूत्र तथा लगभग सात हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वही ग्राम प्रधान मनोज चौधरी के छत पर चढ़े चोरों ने छत के ऊपर बने कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर कमरे के अंदर घुसे और जेब में रखे हुए लगभग 47 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर मौके पर फुटहिया चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष संतोष सिंह व क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।


Subscriber

187466

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित