EPaper SignIn

जनहित में डाकघर के लिए दे दिया भवन
  • 151126013 - MOHAMMAD RAZA 0



दुबारी। एक मकान स्वामी ने स्थानीय निवासियों की परेशानी को देखते हुुए अपने भवन को डाकघर संचालन के लिए बिना एग्रीमेंट के लिए डाक विभाग को दे दिया। इसके लिए पांच साल तक कोई भी किराया नहीं लेने की घोषणा भी की। मकान स्वामी की इस नेक पहल का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है। बताते चले कि मुसाफिर यादव का बाजार में एक भवन है।जहां कई वर्षो से उप डाकघर संचालित हो रहा है। बीते नौ जनवरी 2018 से एग्रीमेंट नहीं हो सका। इसको लेकर भवन मालिक ने जिले के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था। साथ ही एग्रीमेंट न होने की स्थिति में डाकघर को बंद करा देने की चेतावनी भी दी थी। ऐसे में डाकघर के अधिकारी डाकघर को स्थानान्तरिक करने पर विचार करने लगे। उधर, डाकघर को स्थानान्तरित न करने के लिए कस्बावासियों ने 22 अगस्त को धरना प्रदर्शन भी किया था। लोगों की परेशानी को देखते हुए एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने भी इस पर रोक लगाने की मांग की थी। जनहित को देखते हुए मुसाफिर यादव ने खुद पहल की और पांच साल के लिए बिना किराए लिए डाकघर संचालन के लिए भवन डाक विभाग को दे दिया। उन्होंने एग्रीमेंट भी नहीं कराया। कहा कि डाकघर के स्थानातरण से कस्बावासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता। इसलिए जनहित में उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। हेड पोस्ट मास्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि भवन मालिक मुसाफिर यादव ने पांच साल के लिए डाक विभाग को कार्यालय संचालन के लिए अपना भवन नि:शुल्क दिया है।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात