EPaper SignIn

कोरोना काल में कोल्ड ड्रिंक व्यापारी परेशान
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0



प्रतापगढ़ कोरोना की वजह से हमारे खान-पान में भी बड़ा बदलाव आया है। लोगों के रहन-सहन से लेकर अब घरों में खानपान में लोगों ने बदलाव करके खुद के स्वास्थ्य को बेहतर करने में जुटे हुए हैं। पहले जहां बाजारों में कोल्ड ड्रिंक और फास्ट फूड की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन अब न तो कोल्ड ड्रिंक की मांग रह गई है और न ही फास्ट फूड की।ठंडे पेय पदार्थों से लोगों ने बनाई दूरी।इसी वजह से अब कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले दुकानदार भी छाछ, दही और लस्सी जैसे पेय पदार्थ रखने को मजबूर हुए हैं।क्योंकि इनकी मांग पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं कोल्ड ड्रिंक जैसे पेय पदार्थों की मांग में 90 फ़ीसदी की गिरावट आई है, जिसकी वजह से दुकानदारों को होने वाला बड़ा फायदा भी अब कम हो गया है।दुकान पर लस्सी लेने पहुंचे ग्राहक श्यामू ने बताया कि अब कोल्ड ड्रिंक नहीं पी रहे हैं। लस्सी ज्यादा पी रहे हैं, क्योंकि सेहत के लिए ज्यादा ठीक है। कोल्ड ड्रिंक के केसरवानी दुकानदार अनुराग केसरवानी ने बताया कि इस बार कोरोनावायरस के चलते कोल्ड ड्रिंक की मांग में जबरदस्त गिरावट आई है। पहले की अपेक्षा 75 फ़ीसदी तक गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं अब लोग छाछ-लस्सी और दूध जैसे पेय पदार्थों को खूब प्रयोग कर रहे हैं। देखें प्रतापगढ़ से विशाल रावत की ये रिपोर्ट...019049 बाइट.... अनुराग केसरवानी दुकानदार बाइट.... राजेश श्रीवास्तव दुकानदार

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात