EPaper SignIn

"फिट इंडिया फ्रीडम रन" एक सराहनीय कदम-प्रधान
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिला स्थित खड़गपुर अन्तरगर्त दक्षिण पूर्व रेलवे ने भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन के अभियान को सेरसा स्टेडियम, खड़गपुर के तत्वाधान में गति प्रदान करने के उद्देश्य से महिला कल्याण संगठन,खडगपुर के समस्त सदस्यों द्वारा श्रीमती प्रिया प्रधान,अध्यक्षा सेरव्वो खडगपुर के नेतृत्व में फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा कर RUN/ YOGA/FITNESS/ EXERCISE का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ट अधिकारियों के अलावा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।मंडल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही कोरोना को परास्त कर सकता है।प्रिया प्रधान ने कहा कि खुद को फिट रखिए और भारत को निरोग रखिए।स्पोर्ट्स ऑफिसर बीरेंद्र रुलानिया ने सरकार के पहल की तारीफ की वहीं सेरव्वो की सेक्रेटरी अनिता रुलानिया ने कहा कि महिलाओं को फिट रहना बेहद जरूरी है।जन सम्पर्क अधिकारी आदित्य चौधरी ने भी खेल मंत्रालय के इस प्रयास की प्रशंसा की।यह कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलेगा।इस कार्यक्रम के बाबत ध्यान रखा गया कि सरकारी दिशानिर्देशों का उलंघन नहीं हो।देखें पश्चिम बंगाल से दीपक शर्मा की रिपोर्ट।(151018477)

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात