EPaper SignIn

हिमाचल: नई पंचायत का गठन करने की उठाई मांग
  • 151121586 - ANUP KUMAR 0



हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चारियां दी धार के लोगों को कई मूलभूत सुविधाओं के ना मिल पाने के कारण समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि उनकी भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार नई पंचायत का निर्माण किया जाए। जैसा कि सब को अवगत है कि नई पंचायतों का गठन किया जा रहा है, लेकिन चारियां दी धार पंचायत के चार वार्ड जंगलेड खड्ड के पार हैं व एक इस पार। समस्याओं से अवगत करवाने के बावजूद इस बारे सरकार और पंचायत प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है। लोगों ने जिला पंचायत अधिकारी से सर्वे कर कंडुआ की धार व चारियां दी धार को मिलाकर एक नई पंचायत का गठन करने की मांग की है। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया रिपोर्टिंग इंचार्ज, सुजानपुर अनूप कुमार 151121586 दिनांक 28/08/2020

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र