EPaper SignIn

फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट को लेकर प्रभा इन्स्टीट्यू
  • 151109870 - RAJ KUMAR VERMA 0



संतकबीरनगर।जिला मुख्यालय के विधियानी मे कूट रचित अभिलेखों के सहारे प्रभा इन्स्टीट्यूट एवं मेडिकल साइंस की फर्जी मान्यता हथियाने के मामले प्रशासन ने प्रबंधक वैभव चतुर्वेदी पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। जांच के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी संतकबीरनगर की तहरीर पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने वैभव चतुर्वेदी के लिए जालसाजी और फ्राड जैसी गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दिया है। उप्र मेडिकल फैकल्टी के प्रशासनिक अधिकारी ने 15 जून 2020 को मुख्य चिकित्साधिकारी संतकबीरनगर को एक पत्र भेजा था। पत्र मे खलीलाबाद स्थित विधियानी मे प्रभा देवी चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा प्रस्तावित प्रभा देवी इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस को दो बार मे जारी पंजीयन प्रमाण पत्रों एवं बेड संख्या संबंधी जांच की आख्या तलब की गई थी। जिसके तहत इस मेडिकल इन्स्टीट्यूट के संलग्न पंजीयन प्रमाण पत्र संख्या HOS/18/432 के तहत 10 अक्टूबर 2019 से 10 अक्टूबर 2020 तक के लिए 100 बेड एवं पंजीयन प्रमाण पत्र संख्या HOS/15/532 के सत्यता की जांच करने और बेड संख्या के संबंध मे भी आख्या तलब की गई थी। सीएमओ ने जब संलग्न किये गये प्रमाण पत्रों की जांच शुरू किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सीएमओ के अनुसार बर्ष 2019 मे मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय मे इन्स्टीट्यूट पंजीयन के लिए कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त ही नही हुआ है वहीं प्रभा देवी इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस जैसे संस्थान को कोई भी पंजीयन प्रमाण पत्र उनके कार्यालय पंजीकृत ही नही है। मजे की बात यह है कि उक्त संस्थान को अवैध रूप से जारी किये गये पंजीयन प्रमाण पत्र पर जिस अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का हस्ताक्षर अंकित है इस हस्ताक्षर का उक्त अवधि के दौरान न तो कोई मुख्य चिकित्साधिकारी और न ही कोई अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ही कार्यरत था। ऐसे मे सीएमओ ने उक्त मेडिकल इन्स्टीट्यूट के प्रबंधक वैभव चतुर्वेदी के खिलाफ कूट रचित एवं जालसाजी करके फर्जी पंजीयन प्रमाण पत्र हथियाने का कोतवाली खलीलाबाद मे मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। पुलिस ने वैभव चतुर्वेदी के खिलाफ 419,420, 467,468 व 171 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है। सीएमओ ने उप्र मेडिकल फैकल्टी के प्रशासनिक अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही समूची जांच आख्या प्रेषित कर दिया है।

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र