EPaper SignIn

स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर स्थित जोनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के रेल सुरक्षा बल के जवानों ने इस बार का74वां स्वतंत्रता दिवस अलग ही अंदाज में मनाया।दो दिन पहले ही रेल मेन हॉस्पिटल के हेड डॉ नाजमी ने जेड टी आई प्रमुख कमांडेंट राम कुमार शर्मा को कहा कि हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी है।चूंकि रेल मेन हॉस्पिटल एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल है, इसलिए पूरे डिवीज़न से ही मरीज यहां आते हैं, इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हर समय मुस्तैद रहें।डॉ नाजमी के आग्रह पर,आनन फानन में रेल सुरक्षा बल के ट्रेनीस ने25 यूनिट ब्लड की आपूर्ति त्वरित कर दी।यही नहीं कमांडेंट शर्मा ने भी आगे आकर अपना रक्त दान किया।डॉ नाजमी ने कहा कि ये हम सब के लिए गर्व की बात है कि जब पूरा देश स्वतंत्रता के जश्न में डूबा हुआ है, ऐसे समय में हमारे रेल सुरक्षा बल के जवान जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर रहे है।डी आर एम मनोरंजन प्रधान ने कहा कि ये जवान सल्यूट के हकदार हैं,जो आज के दिन भी रक्तदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।कमांडेंट शर्मा ने कहा कि शरीर में रक्त का प्रवाह सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए रक्तदान अति आवश्यक है।रक्तदान के पहले सारे पैरामीटर्स को बखूबी चेक कर लिया जाता है इसके बाद ही रक्तदान की प्रक्रिया शुरू होती है। देखें पश्चिम बंगाल से दीपक शर्मा की रिपोर्ट (1018477)

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात