EPaper SignIn

खड़गपुर: रेल ने मनाया शानदार स्वतंत्रता दिवस।
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल, पश्चिम मिदनापुर, खड़गपुर:रेल नगरी खड़गपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।मुख्य कार्यक्रम सेरसा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेल मंडल के खड़गपुर मंडल के प्रबंधक मनोरंजन प्रधान, सेरव्वो की प्रेसिडेंट प्रिया प्रधान के अलावा खड़गपुर मंडल के सभी उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीरंगम हरितस के अलावा तीनों रेल विद्यालय के प्राचार्य भी उपस्थित थे।रेल सुरक्षा बल के जवानों की सलामी लेने के बाद डी आर एम मनोरंजन प्रधान ने ध्वजारोहण किया।उन्होंने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है।इस अवसर पर सेरव्वो प्रेसिडेंट ने कहा कि कोरोना के कारण उतने भब्य रूप से इस साल का स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाना हुआ लेकिन हमारा थोड़ा सा प्रयास इस कोरोना बीमारी की रफ्तार को कम कर सकता है।साथ ही साथ हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस बीमारी की शुरुआत चीन से हुई है और चीन का कोई भी उत्पाद लंबे समय तक बाजार में नहीं रहता।जल्द ही यह बीमारी भी खत्म हो जाएगा।प्रिया प्रधान एक अच्छी वक्ता और कवियत्री हैं इसलिए कविता के माध्यम से स्वतंत्रता के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश की एकता और अखंडता की बात की।वहीं मनोरंजन प्रधान ने कहा कि जब विश्व का काम काज ठप्प पड़ा है,ऐसी सूरत में भी रेल सुचारू ढंग से काम कर रहा है।अपनी जिम्मेदारियों से रेल मुँह नहीं मोड़ रहा है।इस कोरोना काल में रेल के सभी कर्मचारी कोरोना वारियर की तरह काम कर रहे हैं।सभी रेल अधिकारी और कर्मचारी दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, एक तो अपने काम में सजगता दूसरा कोरोना से संघर्ष।सेरव्वो की कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु बृक्षारोपण किया।इस बार के स्वतंत्रता दिवस को मनाते समय सोसिअल डिस्टनसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था, सभी अधिकारी मास्क पहने हुए थे और हाथ जोड़ कर एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। पश्चिम बंगाल ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा की रिपोर्ट।

Subscriber

173780

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात