EPaper SignIn

के वी, आई आई टी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल,पश्चिम मिदनापुर,आई आई टी, खड़गपुर: केंद्रीय विद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में नए संकल्पों के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस । केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर में 74वे स्वतंत्रता दिवस को समारोह की तरह मनाया गया। १५अगस्त 2020 के दिन विद्यालय प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया था तथा इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने राष्ट्रभक्ति के भाषण व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वातावरण को अत्यंत मनोरम बना दिया । विद्यार्थियों के द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में भाषण, एकल गायन, सामूहिक गीत और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री संतोष कुमार बल ने अपने भाषण में राष्ट्र के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी क्रांतिकारियों और राष्ट्र भक्तों को नमन किया तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताया, भारतीय संविधान ने हमें जो अधिकार दिए हैं और उसको बनाए रखने के लिए जिन कर्तव्यों को निर्वाह करने का हमारा दायित्व है, उनके बारे में बताया तथा राष्ट्र निर्माण के लिए आधुनिक पीढ़ी में संस्कारों को बनाए रखने की आवश्यकता है, इसके लिए भी विशेष रूप से कहा । शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की नई नीति और नए कार्यक्रमों के बारे में सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को संदेश दिया, कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी को धन्यवाद कहा। मिठाई वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।इस बात का भी ध्यान रखा गया था कि सोसिअल डिस्टनसिंग का निर्वहन हो सके और हर अविभावक तथा छात्र मास्क लगा कर विद्यालय प्रांगण में आये।नई शिक्षा नीति पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि इससे किसी भी छात्र का सर्वांगीण विकास होगा और वह बहु आयामी और बहु प्रतिभा का धनी होगा।

Subscriber

173793

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात