EPaper SignIn

कई विरोधी नेता तृणमूल में शामिल
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल, पश्चिम मिदनापुर, खड़गपुर, मलांचा: आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राज्य महिला शाखा कि जनरल सेक्रेटरी हेमा चौबे, और भूतपूर्व टाउन प्रेसिडेंट देवांशु गांगुली ने आज अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया।खड़गपुर के मलांचा में एक भब्य समारोह का आयोजन कर उक्त नेताओं को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया गया।इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस पश्चिम मिदनापुर जिला सभापतिअजीत माइती, जिला परिषद सभापति उत्तरा सिंह हाजरा, मंत्री सोमेन महापात्र,जिला संयोजक सह खड़गपुर सदर विधायक प्रदीप सरकार, दीनन रॉय, खड़गपुर पौरसभा पार्षद सह जिला प्रबक्ता देबाशीष चौधरी के अलावा स्थानीय नेता और पार्षद शामिल थे।अजीत माइती ने कहा कि यहाँ के लोकसभा सांसद दिलीप घोष ने खेमाशुली में जिस कोरेंटीन सेन्टर का उद्घाटन किया था आज बंद हो गया है।मुख्य विपक्षी दल भाजपा के लगभग 190 कार्यकर्ताओं के अलावा 2 मंडल प्रेजिडेंट ने भी विधायक छाया दोलोई और अजीत माइती के नेतृत्व में रामजीबनपुर में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।चंद्रकोनारोड में भी विपक्षी दल के ढेरों कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस का परचम थामा।अजीत माइती ने कहा कि भाजपा कोरोना पर भी राजनीति कर रही है।साम्प्रदायिक विद्वेष फैलाना ही भाजपा का उद्देश्य है। पश्चिम बंगाल से स्टेट इंचार्ज दीपक शर्मा की रिपोर्ट।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात